Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पूर्व मंत्री विक्रमादित्य पांडे के स्मृति में समाजसेवी बब्बन विद्यार्थी ने निराश्रित विधवाओं में किया ऊनी शाल एवं फल का वितरण



दुबहर बलिया‌। शिक्षा जगत के पुरोधा एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय विक्रमादित्य पांडे की स्मृति में नगवा निवासी सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी ने रविवार को अखार नगवा ढाला स्थित मंगल पांडे विचार मंच सेवा समिति के कैंप कार्यालय पर कोविड-19  नियमों का पालन करते हुए दर्जनों निराश्रित विधवाओं में गर्म ऊनी शाल ,फल एवं माक्स का वितरण किया। इस कड़कड़ाती ठंड में गर्म उनी शाल पाकर जरूरतमंद विधवाओं ने राहत महसूस किया तथा श्री विद्यार्थी को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रदान की।

     इस मौके पर मंगल पांडे विचार मंच के अध्यक्ष श्री कृष्ण कांत पाठक ने कहा कि इस कड़कड़ाती ठंड में सामाजिक चिंतक श्री विद्यार्थी द्वारा निराश्रित विधवाओं में ऊनी  शाल एवं फल प्रदान करना बहुत ही नेक प्रशंसनीय एवं सामाजिक दृष्टिकोण से सराहनीय कार्य है। इस असहनीय ठंड में हर समर्थवान व्यक्ति को जरूरतमंदों को की सेवा करने के लिए आगे आना चाहिए ।गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष श्री विद्यार्थी शहीद मंगल पांडे इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री विक्रमादित्य पांडे के पुण्यतिथि के पहले पड़ने वाले रविवार को प्राथमिक विद्यालय के गरीब बच्चों में पाठ्य सामग्री तथा निराश्रित महिलाओं को गर्म कपड़ों का वितरण करते आ रहे हैं । इस मौके पर डॉ सुरेश चंद्र प्रसाद, नागेंद्र तिवारी, गोविंद पाठक, रणजीत सिंह, कुलदीप दुबे ,पन्नालाल गुप्ता, अन्नपूर्णानंद तिवारी, रमेश चंद्र गुप्ता, संदीप गुप्ता ,श्री भगवान साहनी, सोनू बाबा धीरज यादव ,एवं संजय जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments