Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भाजपा के राज में बढ़ी हैं अमीरी गरीबी की खाई





मनियर, बलिया। पूर्व सांसद व सपा नेता रामाशंकर विधार्थी ने सोमवार को कहा कि भाजपा के राज में देश विश्व गुरू कैसे बन सकता है? सांसद ने कहा कि जिस देश के 80 करोड़ जनता मुफ्त राशन पर गुजार बसर कर रही हो, अमीरों गरीबों के बीच लंबा फासला हो ऐसे में विश्व गुरु बनने की बात बेमानी लगती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोग भी जीएसटी की मार झेल रहे हैं। अर्थव्यवस्था दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है और देश का प्रत्येक नागरिक

  35750 रू का कर्जदार हो गया है। कहा कि स्वर्गीय उपेंद्र यादव हमेशा पीड़ित, दलित  , शोषित, वंचित लोगों के आवाज थे। आज उपेंद्र यादव जैसे लोगों के न रहने के कारण और बुनियादी सवालों को न उठाने के कारण समाजवादी पार्टी की क्षती हो  रही है ।


पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी सोमवार को पूर्व प्रधान एवं  अध्यापक रहे स्वर्गीय उपेंद्र यादव की 11वीं पुण्यतिथि 

को बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित कर रहे थे। मनियर थाना क्षेत्र के पनीचा गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान   मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व पूर्व नेता प्रतिपक्ष  राम गोविंद चौधरी ने स्वर्गीय उपेंद्र यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय उपेंद्र याद  ईमानदार एवं कर्मठ कार्यकर्ता थे । वे हमेशा  गरीबो  की आवाज को बुलन्द करते थे।   

  विशिष्ट अतिथि सपा के जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव ने कहा कि स्वर्गीय उपेंद्र यादव हम लोगों के भाई थे। हम लोगों ने उपेंद्र यादव से राजनीति की ककहरा सीखा है। कार्यक्रम को पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी के सुपुत्र रंजीत यादव, राजेश कुमार साहनी, गुरुज लाल राजभर ,राजेंद्र यादव, राजदेव यादव, हीरालाल यादव, लल्लन यादव  सहित आदि लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य हरे राम सिंह ,राजेंद्र चौधरी,  पूर्व शासकीय अधिवक्ता विजय बहादुर यादव, प्रशांत यादव, सुरेंद्र यादव, सिद्धार्थ यादव ,शशांक यादव, धनीराम यादव, आजाद यादव, बृजेश यादव ,पूर्व प्रधान नंदू चौहान, पूर्व प्रधान एजाज अहमद, पूर्व प्रधान जगमोहन यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।सभी लोगों का  आभार स्वर्गीय उपेंद्र यादव के अनुज शिक्षक राघवेंद्र यादव ने किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष मनियर अमरनाथ तिवारी एवं संचालन राज विजय यादव ने किया।





रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी 

No comments