Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कुष्ठ रोगियों से बापू को था स्नेह : डा० राकिफ अख्तर



 


रतसर (बलिया):स्थानीय सीएचसी पर सोमवार को अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर की अध्यक्षता में महात्मा गांधी के पुण्य तिथि कुष्ठ निवारण दिवस के रूप में मनाई गई। सर्व प्रथम गांधी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस अवसर पर डा० अख्तर ने जिलाधिकारी का संदेश पढ़कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने के उद्देश्य से 30 जनवरी से 13 फरवरी तक सघन कुष्ठ रोगी खोजी अभियान एवं स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलेगा। कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कुष्ठ रोगियों के प्रति स्नेह व सेवाभाव रखते थे, इसीलिए पुण्य तिथि को कुष्ठ दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बापू ने कुष्ठ रोगियों का सेवा कर यह संदेश दिया कि कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों की सेवा करने से या पास रहने से रोग नही फैलता है। कुष्ठ की बीमारी जीवाणुओं से होती है और इसका इलाज पूर्णतः संभव है। कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए एनएमएस गोपाल जी पाण्डेय ने बताया कि कुष्ठ रोग को प्राथमिक अवस्था में पहचान कर शीघ्र पूर्ण उपचार कराना,संक्रामक रोगियों का शीघ्र उपचार कर संक्रमण की रोकथाम,नियमित उपचार द्वारा दिव्यांगता से बचाव, विकृतियों का उपचार कर रोगियों को समाज का उपयोगी सदस्य बनाना एवं स्वास्थ्य शिक्षा द्वारा समाज में इस रोग के सम्बन्ध में फैली गलत अवधारणा को दूर करना है। इस अवसर पर डा० अमित वर्मा,साधु शरण यादव, बीपीएम आशुतोष सिंह, बीसीपीएम अनिल कुमार,हरि कृष्ण सिंह, शिवजी यादव, युसूफ अंसारी, संतोष यादव सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments