Breaking News

Akhand Bharat

वाँलीबाल प्रतियोगिता में पटना ने बलिया को एवं गाजीपुर में शेरिया को हराया



 


मनियर बलिया।मोहम्मद अजमल ट्राफी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन छितौनी मनियर में बुधवार किया गया। जिसका  उद्घाटन सिकन्दरपुर के  विधायक मुहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने फीता  काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर  किया।   पहला क्वार्टर फाइनल मैच वॉलीबॉल प्रतियोगिता कन्सो पटना और बलिया के बीच खेला गया। कन्सो पटना की टीम ने 2 लगातार सेट में 14-12 और 14-10 से यह मुकाबला जीत लिया।

दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला सेरिया और गाजीपुर के बीच खेला गया ।दूसरे मुकाबले का शुभारंभ  जिला पंचायत वार्ड नंबर 15 के सदस्य विजय यादव ने फीता काटकर किया जिसमें गाजीपुर की टीम ने सीधे 2 सेटों में सेरिया को 15-14 और 15-12 से हराकर जीत हासिल कर ली। इस मौके पर मुहम्मद असफाक अहमद,अध्यापक  तनबीर अहमद ,  मोदीजयसवाल, रमाशंकर यादव, कृष्ण कुमार, इमरान, शाहिद गनी, राशिद, जुल्फिकार ,सलीम, चुन्नू खां, अजीम वारिस सहित आदि लोग रहे ।रेफरी की भूमिका में राशिद और जुल्फिकार कमेंटेटर हाफिज व आरिफ रहे।

रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments