Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सफलता: पुलिस ने चोरी की वारदातों का किया खुलासा

 




मनियर, बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरण नय्यर के आदेश के क्रम में चोर/अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बांसडीह के कुशल निर्देशन में एसएचओ मनियर प्रवीण कुमार सिंह ,उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह व  हेड कांस्टेबल बलजीत भारद्वाज ,कांस्टेबल अखिलेश यादव, कांस्टेबल अजय यादव, कांस्टेबल आदित्य कुमार पांडेय, कांस्टेबल पतिराम चौरसिया के द्वारा गुरूवार  को मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 25/2023 धारा 457, 380, 41,411 भारतीय दंड विधान के अभियुक्त गण अज्ञात चोरों के नामों का खुलासा करते हुए अभियुक्त गण धनंजय कुमार राम पुत्र छोटेलाल राम निवासी हरिजन बस्ती मनियर थाना मनियर जनपद बलिया उम्र करीब 19 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर नारायणपुर थाना बांसडीह से तथा धनंजय कुमार राम के कथनानुसार निशानदेही पर दीपक कुमार बिंद पुत्र स्वर्गीय रामाशंकर बिंद निवासी ग्राम राजपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया उम्र करीब 24 वर्ष को उसकी कबाड़ी की दुकान थाना बांसडीह से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर माननीय  न्यायालय के समक्ष भिजवाया गया।


 अभियुक्त गण के कब्जे से ल्यूमिनस बैटरी व एक अदर स्पीकर संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 25/ 2023 धारा 457 380 41 411 भारतीय दंड विधान व एक अदद डिजिटल एलईडी पैनल एल एण्ड टी बॉक्स रिंच 2अदद ,बड़ी रिंच 4 अदद, रिंग पाना 4 अदद, लोहे का प्लास 2 अदद, बोल्ट गोटी सेट 25 अदद, दो अदद राड पाना, एक्साइड माइलेज बैटरी एक अदद, क्वांटा बैटरी एक  अदद,कॉपर का तार 1 किलोग्राम ,तराजू लोहा एक अदद,बाट 1 किलोग्राम के दो अदद, 500 ग्राम का बाट एक अदद, इलेक्ट्रिक तराजू होंडा कंपनी का ,साउंड बूफर आर फोर्टी वन, 186139, 2अदद बड़ा ताला, टुलु मोटर एक अदद ,बड़ी डायनुमा छोटा 1 अदद,मोटर लोहा एल यू बी आई कंपनी का एक  अदद,खुली मोटर टुलु एक अदद तथा चोरी में प्रयोग करने के उपकरण सांबड़/ छेनी एक अदद, आरी एक अदद,पेचकस बड़े दो अदद , हथौड़ा बड़ा एक अदद,हथौड़ी छोटी एक अदद , बसूला एक अदद ,रेती एक अदद, दो पाना बड़ा दो अदद, मोबाइल रेडिमी इन्ड्रायड 01 अदद, झोला तथा एक बोरी में कबाड़ बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया ।




रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments