Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बिटीएफ की बैठक में बनी योजना


 

गड़वार (बलिया):स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर खण्ड विकास अधिकारी रमेश यादव की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को बीटीएफ ( ब्लाक स्तरीय फाइलेरिया समिति ) की बैठक संपन्न हुई। जिसमें 10 से 27 फरवरी तक चलाए जाने वाले फाइलेरिया एमडीए अभियान के दौरान पंचायती राज विभाग,बाल विकास एवं पुष्टाहार,शिक्षा एवं अन्य विभागों के सहयोग से प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा आशा, आंगनवाड़ी,एएनएम व स्वयं सेवी के द्वारा फाइलेरिया रोग से बचाव के लिए दवा डीईसी व एलबेन्डाजोल का आयु वर्ग के अनुसार सेवन कराया जाएगा। खण्ड विकास अधिकारी रमेश यादव ने बताया कि मंशा के अनुरूप कार्यक्रम के दौरान विभाग से संबन्धित गतिविधियों को निर्धारित तिथि तक संपन्न कराएं। बीपीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि यह दवा प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को खानी है। अभियान से पूर्व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं,आशा,आंगनबाड़ी,एएनएम व स्वयं सेवी द्वारा घर-घर भ्रमण कर सर्वे का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर सीडीपीओ राहुल कुमार, एआरओ एच.के.सिंह,जिला समन्वयक वेद प्रकाश सिंह,बीसीपीएम अनिल कुमार,फार्मासिस्ट जे.बी. सिंह के साथ ही शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments