Breaking News

Akhand Bharat

होमगार्ड के दो जवानों के सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई


 

रेवती (बलिया):स्थानीय थाना पर कार्यरत रेवती कस्बा निवासी रामप्रवेश पांडेय व डुमरिया गांव निवासी दूधनाथ राम होमगार्ड के सेवानिवृत्त होने पर थाना परिसर में आयोजित समारोह में उन्हें शाल, जर्सी, छाता आदि के साथ सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस अवसर पर एस एच ओ हरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र दत्त ने सर्व प्रथम माला पहनाकर मिष्ठान खिलाया तथा अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। एस एच ओ ने दोनों के कार्यकाल की सराहना की। कहा कि अवकाश के बाद परिजनों के साथ जीवन व्यतीत करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इस दौरान सूर्यकांत पांडेय, बृजेश पांडेय, विनोद सिंह, सुशील गुप्ता,सुरेश प्रसाद आदि होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।




रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments