Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

वरिष्ठ पेंशनरों को किया गया सम्मानित

 




बलिया। सेवानिवृत्त कर्मचारी/अधिकारी कल्याण समिति तथा सेवानिवृत्त शिक्षक कर्मचारी/ अधिकारी समन्वय समिति द्वारा वरिष्ठ पेंशनरों के सम्मान हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस सभागार में 80 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पुरुष और 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी महिला पेंशनरों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह ने किया। मुख्य कोषाधिकारी ने सभी वरिष्ठ पेंशनरों का माल्यार्पण कर सम्मान किया। ममता सिंह ने सभी पेंशनरों को उनके स्वास्थ्य और समृद्धि की बात कही और उनसे आग्रह किया कि वे सभी लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। सभी पेंशनरों ने मुख्य कोषाधिकारी को समय से पेंशन मिलने पर धन्यवाद दिया।

 80 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेने वाले पेंशनरों में श्री सीताराम चतुर्थ श्रेणी चकबंदी, श्री हरिहर नाथ पांडे तृतीय श्रेणी स्वास्थ्य विभाग, श्री सालिक राम शर्मा अनुदेशक पॉलिटेक्निक, श्री अनवर अली संगणक विद्युत विभाग, श्री विद्याधर पांडे जीएमटी विद्युत विभाग, श्री मोहन सिंह लघु सिंचाई विभाग और 75 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुकी महिला सदस्यों में श्रीमती रामावती तिवारी, श्रीमती देवंती देवी स्वास्थ्य विभाग शामिल थी।

कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट डॉ सुरेश कुमार, सीएमएस दिवाकर सिंह और जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन भी शामिल थे।


रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments