Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अपने गांव के पोस्ट आफिस में 100 रूपये में खाता खुलवाकर योजना का लाभ उठायें


 


बलिया। जनपद के समस्त किसान भाईयों को सूचित करते हुए उप कृषि निदेशक इन्द्राज ने बताया है कि पी. एम. किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाई तत्काल अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कराकर नेशनल पेमेन्ट कारपोरेशन ऑफ इण्डिया (NPCI) से अप्रूवल करा लें। उक्त के

अतिरिक्त किसान भाई अपने गाँव के पोस्ट आफिस में 100 रूपये देकर इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक के माध्यम से आधार सीडेड खाता खोल सकते है। शासन द्वारा योजना के 13वीं किश्त का

भुगतान आधार सीडेड बैंक खाते में ही किया जायेगा। जिन किसान भाईयों का ई-केवाईसी नहीं हुआ है वे अपने मोबाईल अथवा नजदीकी जन सेवा केन्द्र से ई-केवाईसी करा लें, जिन किसान भाईयो का भूलेख अंकन पी. एम. किसान पोर्टल पर नहीं हुआ है, जिसके कारण 12वीं किश्त रूक गई है, वह भूलेख अंकन के लिये सम्बन्धित विकास खण्ड के राजकीय कृषि वीज भण्डार, सम्बन्धित तहसील, अथवा उप कृषि निदेशक कार्यालय में सम्पर्क कर भूलेख अंकन अवश्य करा लें अन्यथा कि स्थिति वे पीएम किसान का लाभ लेने से वंचित हो सकते है।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments