Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जे एन सी यू में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट– 2023 का एकदिवसीय ओरिऐंटेशन प्रोग्राम का आयोजन




 

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पाण्डेय के संरक्षण में  उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट– 2023 का सफल आयोजन हेतु एकदिवसीय ओरिऐंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया ।

उत्तर प्रदेश अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए तीन दिवसीय सम्मेलन लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है । यह समिट राज्य के समावेशी विकास, व्यापार के अवसरों का अन्वेषण  तथा सहभागिता स्थापित करने हेतु उद्योग एवं वाणिज्य जगत से जुड़े उद्योगपतियों,निवेशकों, व्यापारियों, प्रबंध शास्त्रियों, उच्च स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों, कारपोरेट नेतृत्व विचारकों, बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों  एवं नीति निर्धारकों हेतु एक विचार मंच उपलब्ध कराया जाएगा ।

इसके सफल आयोजन हेतु प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में विषय विशेषज्ञो द्वारा विद्यार्थियों को सरकार के विभिन्न नीतियों को बताने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे है ।

विषय विशेषज्ञ प्रो० एच०सी०एस० राठौर पूर्व कुलपति केंद्रीय विश्वविद्यालय साउथ बिहार बोधगया ने अपने व्याख्यान में उत्तर प्रदेश के विकास के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए युवाओं का आहवाहन किया कि वे पारंपरिक शिक्षक को छोड़कर नवाचारी एवं आधुनिक एवं नए विषयों का परीक्षण प्राप्त कर शासन की योजना का लाभ उठाएं व आत्मनिर्भर बने । उपरोक्त कार्यक्रम में विषय परिवर्तन डॉ० गुंजन कुमार, सहायक आचार्य अर्थशास्त्र विभाग, विश्वविद्यालय परिसर ने तथा निष्कर्ष प्रस्तुति डॉ० प्रज्ञा बौद्ध सहायक आचार्य अर्थशास्त्र विभाग ने किया ।

उक्त कार्यक्रम में संचालन डॉ० प्रमोद शंकर पाण्डेय एवं डॉ० सरिता पाण्डेय, अतिथि स्वागत डॉ० प्रियंका सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव एस०एल० पाल ने किया । इस अवसर पर श्री राजेश कुमार सिंह ए०डी०एम० बलिया, श्री शेषनाथ ,विशेष सचिव चीनी उद्योग , *फारुखी एस०डी०एम०* , डीएन तिवारी,एस०एस०पी० बलिया आदि प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी,परिसर के प्राध्यापक गण एवं संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थी गण उपस्थित रहे ।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments