Breaking News

Akhand Bharat

25 फरवरी से रेवती स्टेशन का दर्जा समाप्त किए जाने का संघर्ष समिति ने किया विरोध


 

रेवती (बलिया):स्टेशन बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में स्थानीय बस स्टैंड पर रविवार की शाम बैठक आयोजित की गई।

बैठक में डी आर एम वाराणसी के पत्रांक 369 में सुरेमनपुर स्टेशन पर एन आई कार्यवाही के चलते रेवती स्टेशन का दर्जा समाप्त कर ट्रेनो का संचालन सुरेमनपुर व सहतवार से किए जाने संबंधी आदेश का कड़ा विरोध किया गया। लोगो ने निर्णय लिया कि रेलमंत्री,रेल प्रशासन व जिला प्रशासन को पत्रक देकर ऐसा न करने तथा स्टेशन का दर्जा बरकरार रखने की मांग की जाएगी। यदि रेल प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं लेता है तो शीघ्र ही यहां बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा । बैठक में महावीर तिवारी,मुनु कुवर,शांतिल गुप्ता सहित दर्जनो लोग मौजूद थे।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments