Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

25 फरवरी से रेवती स्टेशन का दर्जा समाप्त किए जाने का संघर्ष समिति ने किया कड़ा विरोध



रेवती (बलिया):25 फरवरी से सुरेमनपुर स्टेशन पर एन आई कार्य प्रारंभ होने से पूर्व रेवती स्टेशन का दर्जा समाप्त कर गाड़ियां का संचालन सुरेमनपुर व सहतवार से किए जाने का स्टेशन बचाओं संघर्ष समिति ने कड़ा विरोध किया है। समिति द्वारा डी आर एम कार्यालय वाराणसी से जारी अधिसूचना के विरोध स्वरूप उसकी प्रति जलानें स्थानीय बस स्टैंड पर पहुंचे लोगों को एस एच ओ हरेंद्र सिंह ने अधिसूचना की प्रति जलाने से रोक दिया। 

स्टेशन पर तीसरी लाइन हटाने से पूर्व रेल प्रशासन द्वारा भारी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है। 

संघर्ष समिति द्वारा रेलमंत्री सहित,जीएम गोरखपुर,डी आर एम वाराणसी,डीएम व पुलिस अधीक्षक बलिया को अलग अलग ज्ञापन प्रेषित कर रेवती का स्टेशन का दर्जा यथावत रखने की पुरजोर मांग की गई। चेतावनी दी गई कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन में मुख्य रूप से समिति के संयोजक महाबीर तिवारी फौजी, लक्ष्मन पांडेय ,ओम प्रकाश कुंवर, महेश तिवारी, मांझिल पांडेय, शांतिल गुप्ता आदि का नाम शामिल रहा।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments