Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शहीद के 26वीं पुण्यतिथि पर बोले: मुलायम ने पहली बार जवानों के पार्थिव शरीर को परिजनों तक पहुंचाया




 


हल्दी।क्षेत्र के ग्राम सभा रेपुरा अन्तर्गत हरिहरपुर निवासी कारगिल शहीद विजय शंकर यादव (सेना मेडल) की 26वीं पुण्यतिथि बुधवार को प्राथमिक विद्यालय रेपुरा  के प्रांगण में मनाई गई।

कार्यकम की शुरुआत शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी के अम्बिका चौधरी,नारद राय,फेफना विधायक  संग्राम सिंह यादव,पूर्व सैनिक संगठन सहित पूर्व प्रधान रेपुरा राजेन्द्र यादव,परिवारी जन, ग्रामीणों आदि लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।इस मौके पर मुख्य अतिथि संग्राम सिंह यादव ने कहा कि जब मुलायम सिंह यादव  देश के रक्षामंत्री बने तो पहली प्राथमिकताओं में सरहद पर शहीद होने वाले जवानों का पार्थिव शरीर को परिजनों को सौपने का काम किया। विशिष्ट अतिथि नारद राय ने कहा कि भाजपा सरकार की सारी योजनाये गरीबों, दलितों,पिछड़ो,सोशितो को छलने वाली है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अम्बिका चौधरी,ने कहा कि सरकार आम जनता को ही नहीं देश की अखण्डता के साथ भी खिलवाड़ कर रही हैं ।आज सीमा की रक्षा करने के लिए अग्निवीर जवानों की भर्ती चार साल के लिये कर रही हैं जबकि हमारे पूर्व सैनिक यहा बैठे हुए हैं इनसे पूछिये की क्या चार साल में एक कुशल सैनिक तैयार हो सकता है तो शायद नहीं? इससे बड़ा देश के साथ कोई धोखा नहीं हो सकता।कार्यक्रम में पूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह,छावनी से आये सेना के सी ओ,राजकुमार यादव,डा0 दयाशंकर पांडेय,आर के राय,रामकुमार यादव,अंगद सिंह,एस एन सिंह,कमला यादव,सहित शहीद की पत्नि रीता देवी,पुत्री ललिता, भाई अखिलेश कुमार यादव, रविन्द्र कुमार यादव, परमेश्वर यादव, कमलेश राय, अखिलेश राय,पिन्टू पटेल आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments