Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रचनात्मक कार्यों व सामाजिक सोच के पोषक थे स्वर्गीय केदारनाथ:- के के पाठक


 


दुबहरबलिया:- न्याय  पंचायत अखार के पूर्व सरपंच व नगवा के पूर्व प्रधान स्वर्गीय केदारनाथ पाठक  की 26 वीं पुण्यतिथि उनके आवास पर श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। क्षेत्रीय लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर मंगल पांडेय विचार मंच के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार केके पाठक ने कहा कि केदारनाथ पाठक उच्च विचार व रचनात्मक कार्यों के धनी थे। वे आजीवन समाज में दबे, कुचले, वंचितों की लड़ाई लड़ते रहे।

नगवा के प्रधान प्रतिनिधि भुवनेश्वर पासवान ने कहा कि स्वर्गीय पाठक के जीवन चरित्र से हमें समाज में आपसी सद्भाव के साथ रहने की प्रेरणा मिलती है। वही सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी ने कहा कि व्यक्ति रहे या ना रहे लेकिन उनके सद कर्म  सदियों तक याद किए जाते हैं। कहा कि सामाजिक सोच के पोषक थे केदारनाथ पाठक।

इस मौके पर प्रमुख रूप से राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक शिवजी पाठक ,मध्यान भोजन योजना के जिला समन्वयक अजीत पाठक, सपा के वरिष्ठ नेता विजय यादव , मुन्ना गिरी अमित राय,मुख्तार अंसारी, राकेश पाठक ,यज्ञ किशोर पाठक, उमेश पाठक, दीपक पाठक आदि लोग मौजूद रहे। आभार समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान जिला महासचिव नितेश पाठक ने व्यक्त किया।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments