Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन



 



बलिया:उत्तर-प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संगठन बलिया इकाई द्वारा अपनी पांच सूत्रीय मांगों के सम्बन्ध में मंगलवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर-प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा संघ के जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत कार्यरत स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों को 7 वें वेतनमान के लाभ सहित विनियमितीकरण/समायोजन व असृजित पदों का विभाग में सृजन, वेतन पालिसी एवं वेतन विसंगति,रिक्त पदों पर स्थानान्तरण,आउटसोर्स नीति एवं बीमा पालिसी सहित अन्य जायज मांगों के सम्बन्ध में पत्रक दिया गया है। बताया कि हम लोगों की  मांगों को शासन द्वारा प्राथमिकता के आधार पर नही मानी जाती है तो संगठन अपने समस्त कर्मचारियों के साथ कार्य बन्द कर प्रदेश व्यापी आन्दोलन करने को बाध्य होगा। इस अवसर पर आजमगढ़ मंडल अध्यक्ष हिमांशु सिंह,मंडल महामन्त्री शैलेश श्रीवास्तव,अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, राजन वर्मा,राजू यादव,सुशील त्रिपाठी,सूर्य प्रकाश पाठक सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments