Breaking News

Akhand Bharat

वसूली वारंटी को मनियर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय चालान भेजा




मनियर बलिया ।मनियर पुलिस ने शनिवार को  वारंटी परमात्मा पर्वत पुत्र बबन पर्वत निवासी रिगवन मठिया को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान भेजा ।पुलिस के अनुसार उक्त गावं निवासी परमात्मा पर्वत के विरुद्ध परिवार वाद न्यायालय जनपद मऊ द्वारा जारी वसूली वारंट था। परमात्मा पर्वत वारंटी वसूली छतीस हजार रुपए देने में सक्षम नहीं रहे। मनियर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय चालान भेज दिया। उक्त आशय की  जानकारी मनियर थाने के एसआई अरुण कुमार सिंह ने दी।

रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments