Breaking News

Akhand Bharat

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक,दी गई आवश्यक जानकारी


 

गड़वार(बलिया):पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए विशेष अनुपालन में स्थानीय थाना प्रांगड़ में बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।इस अवसर पर थाना क्षेत्र के समस्त मंदिरों के पुजारी व महाशिवरात्रि पर्व पर शोभायात्रा व जुलूस निकालने वाले समितियों के अध्यक्षों तथा सदस्यों से थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने शांति से पर्व को आपसी सौहार्द से मनाने की अपील की।कहा कि आप लोग पर्व को पूरे हर्ष व भक्तिभाव से मनाएं।अराजकता करने वालों व त्योहार पर विघ्न व उपद्रव करने वालों के बारे में पुलिस को अवगत कराएं।अराजक तत्वों पर कठोर विधिक कार्यवाई की जाएगी।डीजे बजाने पर रोक है।कहा कि पुलिस आपकी हरसंभव मदद करेगी।उपस्थित लोगों ने भी पुलिस को मदद का भरोसा दिया।वहीं थाना प्रभारी द्वारा सरकारी नियमों की भी विधिवत जानकारी दी गई।इस मौके पर रतसर चौकी प्रभारी गिरिजेश सिंह,गोपाल गुप्ता, सतीश उपाध्याय, रणजीत सिंह,संजय गुप्ता, संदीप यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments