Breaking News

Akhand Bharat

पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व. अखण्डानन्द सिंह की पुण्य तिथि पर लगा स्वास्थ्य मेला,बीएचयू एवं मऊ के चिकित्सकों ने जांच कर दी सलाह


 




रतसर (बलिया):स्थानीय इण्टर कालेज के मैदान में रविवार को गड़वार ब्लाक के पूर्व प्रमुख रतसर इण्टर कालेज के प्रबन्धक एवं समर्पित समाज सेवी स्व०अखण्डा नन्द सिंह के पुण्यतिथि पर अक्सा एजुकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला में बीएचयू के विशेषज्ञ चिकित्सक के साथ ही मऊ के प्रसिद्ध चिकित्सक डा०संजय सिंह व उनकी टीम,डा० अल्का राय की टीम के साथ ही आईएमए बलिया के अध्यक्ष डा०डी राय व आईएमए के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगों की नि :शुल्क जांच कर दवा वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएमए के अध्यक्ष डा० डी.राय ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात स्व०अखण्डानन्द सिंह को आए हुए अतिथियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वांजलि दी। इस अवसर पर डा०डी.राय ने कहा कि प्रमुख जी सच्चे समाज सेवी रहे। उन्होंने ने जनता की सेवा इमानदारी एवं कर्मठता के साथ किया। उनके सिद्धांतों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रदांजलि होगी। स्वास्थ्य मेला में एलोपैथिक विभाग से डा० अल्का राय,डा०एस.एन.राय,डा० अमरेश यादव,बीएचयू से डा०रजनीश,डा०आनंद मोहन सिंह,डा०प्रियेश गुप्ता, डा०अमित वर्मा,डा०संदीप श्रीवास्तव आयुर्वेद विभाग से स्वर्णिमा मिश्रा,होम्योपैथिक विभाग से डा०अमित कुमार,डेंटल सर्जन डा० रविकेश कुमार सिंह,पशु पालन विभाग से डा०वेद प्रकाश सहित स्वास्थ्य मेला में अन्य विशेषज्ञ मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक निवर्तमान प्रधान स्मृति सिंह, प्रबंधक मुक्तानन्द सिंह " अतुल ",तृप्ती सिंह, दिप्ती सिंह, भानु प्रकाश सिंह, श्वेता राय, अनिल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments