Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, अखिलेश यादव ने मिठाईलाल भारती को सौंपी बड़ी ज़िम्मेदारी


 



रतसर (बलिया):आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी सभी वर्गो को साधने में जुटी है। इस बीच सपा सभी वर्गो में अपनी पैठ बनाने के लिए हर दिन नए तरीके अपना रही है । कभी बसपा के कैडर वोटर रहे दलित समाज को साथ लाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता मिठाईलाल भारती को कमान सौंपी है। पार्टी इस संगठन के जरिए दलित समाज के लोगों को पार्टी में जोड़ने का प्रयास कर रही है। साथ ही बलिया से आने वाले मिठाईलाल के जरिए बसपा के वोट बैंक में सेंध लगा सकती है। मिठाईलाल भारती को समाजवादी पार्टी की बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर चुने जाने को लेकर शुक्रवार को स्थानीय नव सृजित नगर पंचायत स्थित बीका भगत के पोखरे पर बैठक आयोजित कर सपा नेताओं ने खुशी जताते हुए कहा कि उनके इस मनोनयन से राजनीतिक मंचों से भी  दलित समाज की समस्या को सड़क से लेकर सदन तक उठाने में मदद मिलेगी। मौके पर जूगुल किशोर यादव, रामअशीष गौतम,रामेश्वर यादव,श्री निवास यादव, हरीन्द्र यादव, सुनील यादव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments