Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तुम में सबसे अच्छा वह है जो क़ुरान सीखे और सिखाए- अब्दुल ह ई मिफ्ताही


 

 

अपने माता-पिता के साथ अच्छा व्यवहार करें,  उक्त बातें मदरसा अरबिया बहरुल उलूम नज़ीरिया मनियर की  जलसा दस्तारबंदी (दीक्षांत) समारोह को संबोधित करते हुए मुफ्ती मुहम्मद मुसतकीम कासमी ने कही। 

 मनियर बलिया । मदरसा अरबिया बहरुल उलूम नजीरिया मनियर में 28वीं दस्तरबंदी सभा का आयोजन गुरूवार की देर शाम  किया गया। मौलाना हाफिज अब्दुल है मिफ्ताही, नजीम-ए-अला व जमीयत उलेमा ईस्ट जोन, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ने कहा कि सबसे अच्छा व्यक्ति वह आदमी है जो कुरान को सीखते और पढ़ाते हैं। अपने संबोधन में इमारत शरिया पटना के काजी के मुफ्ती काजी वसी अहमद कासमी ने श्रोताओं से इस्लामिक सिद्धांतों का पूरी तरह से पालन करने का आह्वान किया। विशेष मुफ्ती मुहम्मद मुसतकीम कासमी ने भी संबोधित किया और कहा कि माता-पिता, रिश्तेदारों, पड़ोसियों और यात्रियों के प्रति दयालु होना एक महान पूजा है। अंत में, उन्होंने उन छात्रों के माता-पिता को बधाई दी जिन्होंने कुरान को पूरा किया। प्रिंसिपल मौलाना अब्दुल्ला अदनान कासमी ने स्वागत भाषण दिया  ।उन्होंने कहा कि 40 छात्रों का दस्तार समारोह था। बैठक का समापन मुफ्ती मुहम्मद मुसतकीम कासमी की दुआ के साथ हुआ। मौलाना अब्दुल्ला अदनान कासमी ने समारोह का संचालन किया। मौलाना कमाल अख्तर खैराबादी, मुफ्ती अब्दुल कादिर कासमी, कारी मकसूद आलम, हाजी गुल मुहम्मद , असगर अली, हाजी सईद अहमद, मुहम्मद अबुजर, हाजी साबिर अली, मास्टर शमीम अख्तर, मसरूर अहमद, नसीम अहमद, हाफिज अब्दुल मजीद, मौलाना सईद अहमद नदवी, मौलाना परवेज आलम कासमी, कारी सआदत करीम, मास्टर मकसूद, मास्टर एजाज, हाफिज मुमताज , मौलाना महमूद अल हसन मिफ्ताही और उनके अलावा शिक्षक, छात्र और क्षेत्र के लोग मौजूद थे। इसके अतिरिक्त गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने के लिए हिंदू वर्ग से भी पूर्व विधायक भगवान पाठक, मनियर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन ब्रह्म शक्ति कुमार सिंह उर्फ संजय सिंह, युवा संगठन के अध्यक्ष गोपाल जी, संकल्प सिंह , निवर्तमान सभासद अमरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व सभासद दीपक सिंह सहित आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments