Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सेंट्रल बैंक ने पेनशानभोगियों व सेवानिवृत कर्मचारियों को किया सम्मानित


 

सिकंदरपुर, बलिया।सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की सिकंदरपुर शाखा द्वारा पेंशनर्स और सेवानिवृत कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शाखा प्रबंधक अमित अग्रवाल के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के सेवानिवृत वयोवृद्ध पेंशन भोगियों को सम्मानित किया गया। सहायक प्रबंधक कृष्णा शर्मा, दीप चंद्र, अतुल कुमार सिंह सहित अन्य बैंक कर्मचारियों द्वारा आठ पेंशनरों व तीन सीनियर सिटीजन सहित दो दर्जन लोगों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।


*पेंशन भोगियों की समस्याओं पर दिया सुझाव*


इस प्रबंधक ने पेंशन भोगियों को बैंक की विभिन्न नई स्कीम के बारे में बताते हुए उसका लाभ उठाने की अपील की। वही बैंक द्वारा शुरू किए गए स्पर्श ऐप का जिक्र करते हुए बताया कि उक्त ऐप पर समस्याओं का समाधान बड़ी सरलता से किया जा सकता है। 

पेंशनरों को भरोसा दिलाया कि आपकी समस्या के निदान हेतु बैंक हर सम्भव प्रयास करने को तैयार है। इस दौरान पेंशन भोगियों व अन्य उपभोक्ताओं ने बैंक के कर्मचारियों के कार्य व्यवहार की सराहना किया। 

*इनको किया गया सम्मानित*

रक्षा सेवा से सेवानिवृत शोभनाथ यादव, कौशल्या देवी, चंद्रिका राम, सर्वजीत यादव, बलिराम राम के अलावा सीनियर सिटीजन के रूप में विनय शंकर जायसवाल, गणेश प्रसाद जायसवाल, अयोध्या नाथ मिश्र, संजय जायसवाल सहित बैंक के पूर्व कर्मचारी रहे नंदलाल जायसवाल, नसीर अहमद, सुदर्शन राम को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अतुल कुमार सिंह, प्रज्ज्वल वर्मा, अजीत गुप्ता, कन्हैया प्रसाद, धीरज कुमार, मोती चंद्र, प्रशांत दीक्षित, हरिंद्र यादव, नियाज़ अंसारी व कृष्णा जायसवाल भी मौजूद रहे।


रिपोर्ट: एस.के.शर्मा

No comments