Breaking News

Akhand Bharat

400 केवीए के ट्रांसफार्मर के जलने से 5 हजार की आबादी प्रभावित

 


रेवती (बलिया):नगर पंचायत रेवती के वार्ड नं चार में स्थित 400 केवीए का ट्रांसफार्मर गत शुक्रवार को जल गया। जिससे वार्ड नं  तीन, नौ और चौदह की लगभग पांच हजार की आबादी प्रभावित हैं। मुहल्ले के लोगों की सूचना पर तत्कालिक रूप से नगर पंचायत के सचल ट्रांसफार्मर को, जले ट्रांसफार्मर की जगह लगाया जा रहा है। विद्युत कर्मी संतोष रावत ने बताया सचल ट्रांसफार्मर के हिट होने के पश्चात विद्युत आपूर्ति पहले की तरह सुचारू रूप से  सुनिश्चित हो जाएगी।


रिपोर्ट पुनीत केशरी


No comments