Breaking News

Akhand Bharat

राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी का भाजपा कार्यर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया



मनियर बलिया।उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी का रविवार की शाम करीब 4:00 बजे सिकंदरपुर वाया मनियर होते हुए बलिया जा रहे थे कि उनकी आने की सूचना पर भाजपा कार्यकर्ता मनियर चांदू पाकड़ चौराहे पर गाजे-बाजे के साथ एकत्रित हो गए ।मनियर चांदू पाकड़ में ब्लॉक प्रमुख पति गोपाल सोनी के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से मनियर ब्लाक प्रमुख पति गोपाल सोनी ,नसीम भाई, दिलीप सिंह ,शुभम प्रताप सिंह , विनोद सिंह ,पटाखी सिंह, हरेंद्र बारी, गुल मोहम्मद,कन्हैया सिंह ,रिंकू पटेल , छोटू सिंह, पारस गुप्ता,डॉ राजेश, मुस्तफा , इश्तियाक अहमद, नेसार अहमद ,हमजा ,आमीर सहित आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments