Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रदेश में कानून का राज लाने के लिए कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के मिशन में जूट जाए : पूर्व एमएलसी डा०विजय प्रताप







रतसर (बलिया):प्रदेश में कानून का राज के साथ ही सभी वर्ग के अधिकार के लिए पार्टी को सत्ता में लाना होगा। तभी जाकर बढ़ती बढ़ती बेरोजगारी और शिक्षा के गिरते स्तर को रोका जा सकता है। उक्त बातें रविवार को स्थानीय नगर पंचायत के डा०भीमराव आंबेडकर नगर वार्ड में पार्टी गांव चलो अभियान के तहत कैडर कैम्प को संबोधित करते हुए बसपा जोनल कोआर्डिनेटर आजमगढ़ के पूर्व एमएलसी डा०विजय प्रताप ने कही। उन्होंने बताया कि  कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों को बताना पड़ेगा तभी जाकर हमारी पार्टी लोकसभा 2024 के चुनाव में अपना मिशन पूर्ण कर पाएगी। नहीं तो प्रदेश में ऐसे ही मुठ्ठी भर लोग हम लोगों पर राज करते रहेगें। और समाज के दबे कुचले लोगों पर इसी तरह से जुल्म सहना पड़ेगा। इस मौके पर डा० प्रवीण सिंह, शशि कुमार,जितेन्द्र भारती, जनार्दन राजभर,अरुण कुमार,दीप नारायन राजभर,शिवशंकर राजभर,डा०राजा राम, मानवेन्द्र भारती,गोविंद गौतम,दुलारी देवी सहित अन्य कार्यकताओं ने कैम्प को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओंकार शास्त्री एवं संचालन अजित राम ने किया।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments