Breaking News

Akhand Bharat

चोरो ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर के आरो प्लांट का स्टेप्लाइजर खोल कर ले जाने में सफल




मनियर बलिया ।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर लगे आरो प्लांट के जाली का ताला तोड़कर स्टेप्लाइजर को  विगत बुधवार की रात को चोर  खोल कर  ले जाने में सफल रहे ।गुरूवार की सुबह जब कर्मचारी जगे तो उन्हें स्टेप्लाइजर चोरी होने की जानकारी हुई । सवाल यह उठ रहा है कि इतनी भीड़ भाड़ वाली जगह से चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं और इसकी जानकारी लोगों को नहीं हो पा रही है। बतादें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर करीब एक दर्जन से अधिक आवासीय कर्मचारी हैं ।इसके अतिरिक्त 102 एवं 108 नंबर एंबुलेंस के कर्मचारी मरीजों को लाते रहते हैं ।इसके बावजूद भी ऐसी जगह पर चोरी हो जाना आश्चर्यजनक है।इस संबंध में नगर पंचायत सफाई कर्मी महंथ राम का कहना है कि रात्रि 11:00 बजे तक हम लोग जगे थे। उसके बाद सोने चले गए। सुबह उठे तो देखे कि आरो प्लांट के बैरिकेडिंग का ताला तोड़कर चोर  स्टेप्लाइजर खोलकर लेकर चले गए हैं। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर के प्रभारी डॉक्टर शैलेंद्र सिंह रावत से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के चेयरमैन साहब आरो लगवाए थे तो इसकी देखरेख करने की कोई जिम्मेदारी हमको नहीं दिए थे ।जिनको जिम्मेदारी दिए थे वे लोग जाने । वे इसकी जिम्मेदारी महंथ को दिए थे।जब पूछा गया कि  चोरी की सूचना पुलिस को दी गई है या नहीं? तो उन्होंने कहा कि महंत को जिम्मेदारी मिली थी। वह नगर पंचायत मनियर को सूचना दिए होंगे। इस संदर्भ में नगर पंचायत मनियर के ई ओ अनिल कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है ।कर्मचारी से कहा जा रहा है कि लिखित में वह सूचना दें। उसके बाद मैं मनियर थाने को सूचना देकर एफ आई आर करा दे रहा हूं।

 रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments