Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मुखबिरी की शक में युवक की पिटाई करने वाले फरार शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल






रतसर (बलिया):पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों / वांछित / फरार अभियुक्तों/ वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत शुक्रवार को उप निरीक्षक गिरिजेश सिंह मय फोर्स द्वारा थाना गड़वार पर पंजीकृत मु.अ.सं.36/2023 धारा 147/323/504/506/307/308/325 आइपीस से संबन्धित तीन वांछित अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना के आधार पर जनऊपुर चट्टी, रतसर से पंचानन्द यादव पुत्र चन्द्रदीप यादव निवासी जनऊपुर थाना- गड़वार,अखिलेश यादव पुत्र परमात्मा यादव निवासी तपनी थाना- सुखपुरा एवं संगम यादव पुत्र चमन यादव निवासी बिलारी थाना- सुखपुरा को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी इंचार्ज रतसर गिरिजेश सिंह,हे.कां.सन्दीप यादव, हेड कां.राकेश कुमार,कां. देवव्रत यादव,कां.सर्वेश यादव मौके पर मौजूद रहे। बताते चले कि बीते शनिवार को नारायनपाली गांव के समीप हुई मारपीट में पुलिस ने रविवार को केस किया था। शनिवार की दोपहर में एक चार पहिया वाहन से बलिया दर्शन करने के लिए जा रहे सुखपुरा थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी पियुष सिंह को रोककर मारपीट कर घायल कर दिया था। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था जहां हालत की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। उक्त घटना में पुलिस ने पांच नामजद व दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों के तलाशी में पुलिस जुटी थी।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments