Breaking News

Akhand Bharat

सुप्रसिद्ध संत लंगटू बाबा की समाधि पर माघ पूर्णिमा पर लगें भंडारा मेला में उमड़ा शैलाब



रेवती (बलिया):क्षेत्र के भोजछपरा , भोपालपुर व हंडियाकला तीन ग्राम सभाओं की सीमा पर स्थित सुप्रसिद्ध संत लंगटू बाबा की समाधि पर माघ पूर्णिमा के अवसर पर लगें एक दिवसीय भंडारा मेला में श्रद्धालुओं का सुबह से देर सायं तक शैलाब उमड़ पड़ा। नगर सहित टीएस बंधा व सरयू नदी के तटवर्ती दर्जनों ग्राम सभाओं के हजारों लोगों ने संत जी की समाधि पर दर्शन पूजन के साथ मत्था टेका। मेला स्थल के समीप स्थित अखाड़े में अंतर जनपदीय स्तर के पहलवानों ने अपने शारिरिक शौष्ठव का प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा नेता विश्राम सिंह, विधायक बैरिया जय प्रकाश अंचल मौजूद रहे। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालें पहलवानों को आयोजन समिति के संयोजक  प्रभुनाथ यादव, जिला पंचायत सदस्य राजकिशोर यादव, प्रधान जोगेन्दर यादव, शंकर यादव, अजीत यादव आदि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान जितेंद्र यादव, योगेन्द्र यादव, विरेंद्र यादव, अमरजीत यादव, डाक्टर पुरूषोत्तम यादव,आदि मौजूद रहे। भीड़ भाड़ को नियंत्रित व शान्ति व्यवस्था के लिए रेवती पुलिस मुस्तैद रहीं।


रिपोर्ट पुनीत केशरी




No comments