Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जमीनी विवाद की रंजिश में हुई युवक के साथ मारपीट,उपचार के दौरान मौत






रतसर (बलिया):गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर चौकी अन्तर्गत रतसर- पचखोरा मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप रविवार की सुबह पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में ग्राम पंचायत पड़वार के पुरवा चक चमइनिया ( कुकुर भुक्का ) निवासी अजय यादव (35) पुत्र स्व० परशुराम यादव बुरी तरह घायल हो गए। परिजनों ने आनन फानन में इलाज के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत की खबर पर हरकत में आई पुलिस ने घटना के आरोपितों के घर ताबड़ तोड़ छापेमारी की लेकिन कोई आरोपी पकड़ में नही आया। सूचना पर घटना स्थल पर एएसपी दूर्गा प्रसाद त्रिपाठी, सीओ सदर सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह पड़वार ग्राम सभा के पुरवा चक चमइनिया निवासी अजय यादव पेट्रोल पंप के समीप चाय की दूकान पर अखबार पढ़ने गए गए थे वहीं पेट्रोल पंप के समीप नगर पंचायत रतसर निवासी अशोक सिंह,मुन्ना सिंह, सत्यनारायण सिंह एवं रमेश सिंह आपसी पट्टीदारों की जमीन है। बहुत पहले सत्य नारायण सिंह एवं मुन्ना सिंह ने अपनी जमीन का हिस्सा  चक चमइनिया निवासी अजय यादव को बेच दी थी। शेष जमीन की घेरा बन्दी करने के लिए सत्य नारायन सिंह एवं मुन्ना सिंह गए थे। जहां अन्य पट्टीदारों के बीच आपसी विवाद बढ़ गया। मौके पर अजय यादव भी पहुंच गए। दोनो पक्षों में लाठी डंडे और ईंट पत्थर चलने लगे जिसमें अजय यादव बुरी तरह घायल हो गए।

मृतक अजय यादव की 3 पुत्रियां एवं एक पुत्र है। मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था और घर पर रहकर खेती बाड़ी करता था। एक साल पूर्व पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत पिता की मौत हो गई थी।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments