Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में सर्वजन सेवा अभियान (एम.डी. ए.) फाइलेरिया जागरूकता अभियान

 



रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पांडेय ने सर्वजन सेवा अभियान (एम डी ए) फाइलेरिया से बचाव संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने सम्बोधित करते हुए  फाइलेरिया से ग्रसित कुछ व्यक्तियों के उदाहरण देकर लक्षण और बचाव पर चर्चा किया और परिसर के राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया कि वह अपने गांव और समाज को जागरूक करें ।  इस कार्यक्रम में जिला मलेरिया चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार यादव ने फाइलेरिया के लक्षण तथा समय पर सही उपचार न होने से संबंधित व्यक्ति को विकलांगता के स्तर पर पहुंचा देता है । उन्होंने बताया कि इसका समय समय पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे सामूहिक दवा वितरण कार्यक्रम का लाभ उठाया जाए तो इसे जड़ से समाप्त किया जा सकता है। 10 फरवरी से आशा कार्यकर्ती द्वारा फाइलेरिया की दवा घर-घर जाकर वितरित की जाएगी। यह दवा प्राथमिक चिकित्सा एवं मुख्य चिकित्सा केंद्र बलिया में मुफ्त वितरित की जाएगी। चिकित्सा अधिकारी ने यह भी कहा कि अगर किसी में लक्षण या शंका है कि उसे फाइलेरिया है तो वह मुक्त जांच और इलाज करा सकता है। इस अवसर पर निदेशक शैक्षणिक डॉ पुष्पा मिश्रा, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ अजय चौबे , डॉ विनीत सिंह, डॉ विजय शंकर पांडेय, डॉ अभिषेक त्रिपाठी , डॉ प्रेमभूषण, डॉ संदीप यादव, डॉ अभिषेक मिश्रा, डॉ लाल विजय सिंह सहित परिसर के सभी प्राध्यापकों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ स्मिता त्रिपाठी एवं स्वागत भाषण डॉ संध्या ने दिया।

No comments