Breaking News

Akhand Bharat

ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल,रेफर





रतसर (बलिया):ई-रिक्शा और बाइक के आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस की मदद से स्थानीय सीएचसी भेजवाया वहीं ई-रिक्शा चालक वाहन सहित  फरार हो गया। पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया।

गड़वार थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर पंचायत स्थित रतसर इण्टर कालेज के समीप सोमवार को जनऊपुर निवासी सुनील कुमार ऊर्फ सोनू (40) पुत्र स्व० राम प्रवेश राम गांव से रतसर बाजार करने के लिए निकला था। दोपहर 2 बजे के करीब जैसे ही रतसर इण्टर कालेज के समीप बाईपास रोड पर पहुंचा कि बजरंग चौक की तरफ से आ रही ई-रिक्शा में आमने सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगों ने एम्बुलेंस एवं पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी पर लाएं जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments