Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चक गांव के नव युवक मंगल दल द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा


 



बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के पकड़ी हैदर चक गांव में रविवार को बाल नवयुवक मंगल दल रविदास कमेटी द्वारा रविदास पूजन उत्सव के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा हैदरचक गांव स्थित रविदास मंदिर से प्रारंभ होकर पकड़ी गांव की विभिन्न कस्बा से होते हुए पुनः रविदास मंदिर पर आकर समाप्त हुई। शोभा यात्रा का नेतृत्व पकड़ी काली धाम मंदिर के पुजारी राम भजन भगत ने की। इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष निर्मल निराला, उपाध्यक्ष प्रशांत गौतम, दरोगा जी, भोला जी, मनोज, विशाल, नागेंद्र, गोलू, गोल्डन कुमार, सनी कुमार, रविंदर, अनिल गौतम, अरविंद गौतम, तेजा, दयानंद राम, प्रदीप रंजन, अक्षय राव, सुगम भारती, शशि गौतम, हरिशंकर बी.डी.सी, जयराम, मुशन राम, जिऊत, पंचमी राम, दारा राम, सुभाष, गुलाब, जयराम, लल्लन, नन्दलाल राम, छोटे लाल, लाल बाबू भारती, रामश्रय राम

संतोष, अजीत बी.डी.सी.. तेगा बाबू, पप्पू गौतम, बृजेश गौतम, मोती लाल, दिलीप, अमित, लाल साहब, राजा, अरविन्द, डब्लू, स्वामीनाथ, कृष्णा, राजकुमार, संजीत, विमलेश, अजय, सुमित, सुनील, अजीत, धूरा, श्रवण, विजय, संदीप, सूरज, सोनू, धीरेन्द्र, मुन्ना, छट्टू, प्रदीप, जितेन्द्र, राहुल. कृष्णा 2. रंजीत, राकेश, राज कुमार, जीतन, धमेन्द्र, गुलशन, मनीष कुमार, अनिल झांखी, अमरेन्द्र, चुनमुन, शिव कुमार, पंकज, सतेन्द्र, लकडू, छोटू, करन, रविन्द्र दीपक बल्ली, अंचल, दुर्गेश, मुन्ना ?, विमलेश, मुन्ना 3. अर्जून, जितेन्द्र, लालू, पंकज 2. सुनिल, मुकेश, जितेन्द्र, धन जी, राजेश, रणजीत, श्रीभगवान, सोनू ?.. किशन, राजन. शशिकान्त, श्रीभगवान, रामप्रवेश, विमलेश 2. उत्कर्ष, आकाश, अंकित, कृष्णा, शंकर, अनूप, दीपक, अरविन्द, सोनू, राजकुमार आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments