Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग


 


बलिया। दिनांक 13.02.2023 को जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में उनके कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, पी०सी०एस०, जे०ई०ई०, नीट, एन०डी०ए०, सी०डी०एस० इत्यादि की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उoप्रo शासन की इस निःशुल्क कोचिंग के प्रचार-प्रसार करने के बारे में निर्देश दिया गया है। 

वर्तमान में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत निःशुल्क कोचिंग का संचालन मुरली मनोहर टाउन डिग्री कालेज बलिया में किया जा रहा है। बैठक में दिये गये निर्देश के क्रम में समस्त प्रधानाचार्य राजकीय/ अशासकीय सहायता प्राप्त/ वित्तविहीन (समस्त बोर्ड) माध्यमिक विद्यालय,बलिया को निर्देशित किया गया कि अपने विद्यालय में कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत् विज्ञान वर्ग के कम से कम 5 इच्छुक छात्र / छात्राओं की सूची जो जे०ई०ई०, नीट एवं एन०डी०ए० की निःशुल्क कोचिंग प्राप्त करना चाहते हो उनके नाम व मोबाइल नम्बर सहित कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास भवन, बलिया को एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराते हुए रमेश सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक को अवगत कराना सुनिश्चित करे । 

इस कोचिंग के सम्बन्ध में किसी भी जानकारी हेतु श्री रमेश कुमार पाल, मो0न0- 7983194315 से सम्पर्क किया जा सकता है। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी,समाज कल्याण अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर आदि उपस्थित थे।


रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments