Breaking News

Akhand Bharat

मां पचरुखा देवी को चढ़ाएं चांदी के मुकुट



रेवती (बलिया):रानीगंज निवासी व्यवसाई जीतेंद्र सर्राफ ने सोमवार को सपत्नी विद्वत पं. हरिओम पांडेय की देखरेख व वेद मंत्रोचार के बीच गायघाट स्थित मां पचरुखा देवी को चांदी का मुकुट चढ़ाया । 

बताते चलें कि वर्ष 2015 में मां पचरूखा देवी के मुकुट को चोरों द्वारा चुरा लिया गया था। इस दौरान समाजसेवी संजय सिंह, पप्पू केशरी,सोनू ओझा आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments