Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एपेक्स स्कूल में लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी और याद किए गए डॉक्टर सी वी रमन





आज 28 फरवरी 2023 को एपेक्स स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के शिक्षक एवं छात्रों के द्वारा एक विचार  गोष्ठी आयोजित की गई और गोष्ठी में विज्ञान शिक्षक श्री धर्मेंद्र चौहान, श्री मनीष कुमार तथा विद्यालय की छात्राओं अंजली गुप्ता ,रेखा यादव, रोशनी सिंह तथा छात्र अभिलेख सिंह ,रितेश सिंह, आदित्य राज, पंकज यादव सहित अनेक छात्र छात्राओं ने विज्ञान दिवस के अवसर पर डॉक्टर सी वी रमन को याद करते हुए वैज्ञानिक प्रौद्योगिकी के विकास में उनके योगदान और हमारे दैनिक जीवन में विज्ञान के महत्व परअपने विचार रखे। विज्ञान दिवस पर विचार गोष्ठी के समापन  के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए विज्ञान विषय पर आधारित अनेक प्रकार के मॉडल और प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाई गई । जिसमें कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा सुजाता मिश्रा और उनकी टीम के द्वारा स्वसन तंत्र, साक्षी उपाध्याय और उनकी टीम के द्वारा रक्त परिसंचरण तंत्र, अनन्या गुप्ता और उनकी टीम के द्वारा पाचन तंत्र सहित विद्यालय के छात्रों नेहा, साजिया ,आर्यन, रेखा शीतल ,आस्था ,अनुष्का ,सतीश, प्रवीण ,गार्गी ,प्रियांशी, शाहीन, रिचा, स्वाति ,सोनम ,शिवांगी अभिनव, आंचल ,रीशवांशु, अंजलि, सहित अनेक छात्र छात्राओं  द्वारा सोलर सिस्टम ,स्मार्ट सिटी, प्रदूषण नियंत्रण, मौसम परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग, ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम, प्रदूषण के दुष्प्रभाव, वृक्ष संरक्षण द्वारा पृथ्वी की रक्षा, वर्षा जल संरक्षण एवं उसके विविध प्रयोग सहित विज्ञान के तमाम विषयों पर प्रदर्शनी लगाई गई।

विद्यालय के संरक्षक श्री सुभाष चंद्र उपाध्याय एवं प्रबंधक इंजीनियर धनंजय उपाध्याय जी सहित प्रदर्शनी देखने आए तमाम अभिभावकों ने छात्र छात्राओं द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी की बहुत सराहना की। विद्यालय के संरक्षक सुभाष चंद्र उपाध्याय जी ने कहा कि विद्यालय द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित होते रहें जिससे बच्चों का विकास हो और हमारा समाज तथा देश सुशिक्षित बने सुदृढ़ बनें।

इस कार्यक्रम का संयोजन विज्ञान शिक्षिका रितु कुमारी ने किया तथा विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र प्रताप सिंह जी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शशि मोहन पांडे, अर्जुन द्विवेदी, रवि प्रकाश पांडे , शंभू नाथ यादव ,सत्यनारायण यादव, जयशंकर सिंह, संतोष चौहान, रिशिका सिंह, अनीता यादव सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments