Breaking News

Akhand Bharat

शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति पर आयोजित भंडारे में हजारों लोगों ने ग्रहण किए भोजन व प्रसाद


 

रेवती ( बलिया ):नगर के वार्ड नं तीन में संपन्न सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति पर आयोजित भंडारे में हजारों लोगों ने भोजन व प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान सैकड़ों लोगों के बीच शिवम तिवारी व राहुल चौबे ने लगातार पांच घंटे तक, यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। 

यज्ञ किया की पूर्व रात्रि आयोजन कर्ता धनंजय कुमार पांडेय "डबलू ", मोहित तिवारी प्रियदर्शी, सनी सिंह, आनंद सिंह, कनक पांडेय, अभिज्ञान तिवारी, महाबीर तिवारी फौजी, महेश तिवारी, पप्पू केशरी द्वारा कथावाचक कृष्ण शास्त्री, अरविंद त्रिपाठी,पवन पाठक आदि को सम्मानित किया। इस दौरान नगर के युवा समाजसेवी अमित पांडेय पप्पू ने कथा वाचकों सहित उपस्थित दो सौ महिलाओं को कंबल वितरित किए।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments