Breaking News

Akhand Bharat

शहीद मंगल पांडेय राजकीय महाविद्यालय में G20 समावेशी विकास विषय पर व्याख्यान का हुआ आयोजन





दुबहर -क्षेत्र के शहीद मंगल पाण्डेय राजकीय महिला महाविद्यालय मे मंगलवार की देर शाम G20 समावेशी विकास विषय पर व्याख्यान का आयोजन G-20 सम्मेलन के प्रचार प्रसार के परिपेक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की ओर से मिले आदेश के अनुरूप किया गया। 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ० ऋषि विवेक धर अम्बेसडर- G-20 असिस्टेन्ट प्रोफेसर, अमरनाथ मिश्रा स्ना0 महाविद्यालय बलिया एवं  विशिष्ठ अतिथि डॉ०प्रज्ञा बौद्ध अम्बेसडर G-20, असिस्टेंट प्रोफेसर, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए।



डॉ० ऋषि विवेक धर नें G-20 के महत्व तथा इसमें भारत की अध्यक्षीय भूमिका, इसके अवसर और चुनौतियों पर प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त W-20, स्टार्ट अप-20 और LiFE की अवधारणा एवं इसकी उपदेयता को भी स्पष्ट किया।

डॉ० प्रज्ञा नें अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता और G-20 में इसके महत्व को विस्तार से समझाया।

कार्यक्रम का आयोजन अमित कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, अर्थशास्त्र द्वारा किया गया, जबकी धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ० शिवेन्द्र नाथ दुबे द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. रजनीकांत तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० इसरार ख़ाँ , डॉ० चण्डी प्रसाद पाण्डेय,डॉ० धनंजय सिंह ,डॉ० दीपक झाँ एवं पुनिता,संजना ,सोनम,सुनीता,सलोनी,ज्योति ,शीतल ,दिव्या,सोनी,सीता सहित अधिक संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।


रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments