Breaking News

Akhand Bharat

डीजे बजाने व ज़मीनी विवाद की अलग अलग घटनाओं में 14 लोग गिरफ्तार


 

रेवती (बलिया):स्थानीय थाना क्षेत्र के भिसिया व छपरासारिव गांव में डीजे बजाने तथा जमीनी विवाद की अलग अलग घटनाओं में 14 लोगों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया गया। 

उप निरीक्षक धर्मेंद्र दत्त ने बताया कि भिसिया गांव निवासी रिशी गोंड के यहां हरिकीर्तन पर डीजे लगा था। इसके घर से 50 मीटर की दूरी पर दीपक गोंड के घर छठिहार में डीजे बज रहा था। बुधवार की रात डीजे बजाने को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें दोनों तरफ से एक एक व्यक्ति क्रमशः कमलदेव व दीपक घायल हो गए।  सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों तरफ से ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया ।

दूसरी घटना के अनुसार गुरुवार को दिन में छपरासारिव गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने आकर मारपीट के लिए अमादा हो गए । इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों तरफ से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। दोनों घटनाओं में गिरफ्तार आरोपितों को गुरूवार को शांति भंग के तहत 151 में चालान न्यायालय कर दिया गया।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments