Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्कूल में वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन




सिकन्दरपुर, बलियाः स्थानीय आइडियल पब्लिक स्कूल में गुरुवार को वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन प्रबंधक मयंक राय ने किया। विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपना मॉडल बनाकर उसे प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया। इस वार्षिक आयोजन में स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने अपने मॉडल प्रदर्शित किया। इसमें सड़क सुरक्षा, सौर मंडल, पर्यावरण सुरक्षा, स्मार्ट सिटी व सौर ऊर्जा सहित अलग-अलग विषयों को प्रदर्शित किया। हैंड एंड क्राफ्ट का अलग से प्रदर्शनी आयोजित हुई। इस वार्षिक आयोजन में स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया था। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए अभिभावकों ने बच्चों के बनाए मॉडल और उसकी प्रतिभा की सराहना की। प्रबंधक ने हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी। कहा विद्यार्थी हमेशा कुछ नया करने की सोचें और इसी में अपनी ऊर्जा को लगाएं। बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा आज इनोवेशन का जमाना है। नवाचार को हर क्षेत्र में बढ़ावा मिल रहा है और इससे अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। सुनील गुप्ता प्रधानाचार्य, शशि राय एवं समस्त अध्यापक गण एवं विद्यालय परिवार के विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

रिपोर्ट-एस.के. शर्मा

No comments