Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

164 राजस्व गांवों में हुए कार्यों की रिपोर्ट एसडीएम पोर्टल पर तत्काल अपलोड कराने के दिए निर्देश



 


बलिया। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। डीपीआरओ को निर्देश दिए कि शौचालय निमार्ण के लिए 12 हजार रुपये प्रथम, द्वितीय किस्तों में भुगतान किया गया है। इसकी रिपोर्ट तुरन्त डीडीओ, बीडीओ के हस्ताक्षर से आख्या प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही कितने शौचालय निर्माण हुआ और कितना बनना शेष है उसकी रिपोर्ट सभी एसडीएम के माध्यम से उपलब्ध कराने को कहा। शौचालय की देखभल करने के लिए स्वयं सहायता समूहों को कार्य सौंपा गया था। उसकी शासनादेश उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 164 राजस्व गांवों में हुए कार्यों की रिपोर्ट एसडीएम पोर्टल पर अपलोड नहीं हुआ है, उसको तुरंत अपलोड करने के निर्देश दिए। 41 गंगा ग्राम पंचायतों में कार्य नहीं हुआ है उसका बजट बिना अनुमति के वापस करने पर और कैश बुक कंपलीट न होने की दशा में डीपीआरओ को कड़ी फटकार लगाई और सख्त निर्देश दिया कि कैशबुक एक सप्ताह के अंदर पूरा करने को कहा। साथ ही गंगा ग्राम पंचायतों में जो कार्य हुआ है बीडीओ, एडीओ पंचायत के माध्यम से सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 


बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा, सीएमओ, डीपीआरओ, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विजय शकर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments