Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जलालपुर बी ईओ निभा कुमारी के डॉक्टर पुत्र ने एक युवती के सिर में बने 3 किलो के ट्यूमर को नि:शुल्क आसानी से हटा कर दिया नवजीवन





 



 जलालपुर |प्रखंड  की बी ईओ निभा कुमारी के डॉक्टर पुत्र ने एक  युवती के सिर पर बने 3 किलो के ट्यूमर को सर्जरी द्वारा  हटाकर युवती को नया जीवन देने का ऐतिहासिक काम किया  है| मूल रूप से मुजफ्फरपुर  शहर निवासी  बी ई ओ निभा कुमारी के एकलौते पुत्र डॉ अनुभव सिंह ने मधुबनी  की  21 वर्षीय युवती  रेहाना के सिर में बने 3 किलो के ट्यूमर को सर्जरी द्वारा हटा कर. युवती को  पुन: जीवन दिया है| युवती  मधुबनी के झंझारपुर की रहने वाली  है| उसे बचपन से ही सिर में ट्यूमर था जो बढ़ते बढ़ते 3 किलो का हो गया था|जो  आंख और कान को ढक लिया था| परिजनों ने एम्स सहित राज्य के बाहर के कई चिकित्सकों से संपर्क किया| लेकिन सभी जगह से खतरे का अंदेशा बता करके उसे वापस कर दिया गया| पीड़िता के परिजनो ने डा अनुभव से मुजफ्फरपुर मे इनसे संपर्क कर  रेहाना को देखने की बात कही|  मैक्सो फेशियल सर्जन डा अनुभव ने जुड़न छपरा मुजफ्फरपुर स्थित  अपने क्लीनिक में  उसे बुला करके उसके ट्यूमर को देखा तथा सर्जरी करने का मन बना लिया| मुजफ्फरपुर स्थित अपने क्लीनिक में   डॉ अनुभव के नेतृत्व में  चिकित्सको की टीम ने रेहाना के ट्यूमर  को काट कर बाहर  हटा दिया|इस संबंध में डॉ अनुभव सिंह ने बताया कि इतना बड़ा ट्यूमर नहीं देखने को मिलता है| पीड़ित के परिजन गरीबी के कारण इसे बचपन में नहीं हटवा पाए  |  जिसके कारण ट्यूमर बड़ा होकर सिर पर आंख व कान  का काफी भाग ढक लिया था|ऑपरेशन थोड़ा रिस्की था|इसमें पहला काम ट्यूमर  को हटाना था. फिर  उसके चेहरे पर कटे हुए भाग को भर कर बनाना  था| चार घंटे के काफी मशक्कत के बाद रेहाना  का सफल ऑपरेशन गुरुवार को पूरा हुआ|डॉ अनुभव ने बताया कि रेहाना फिलहाल आईसीयू में है|इसमें तेजी से सुधार हो रहा है| बिहार में इस तरह के अनोखा केस   पहली बार मिला है. इस जटिल ऑपरेशन का सफलतापूर्वक  व  निशुल्क किए जाने पर शिक्षकों ने बी ओ निभा कुमारी तथा डॉ अनुभव सिंह  को बधाई दी है| बधाई देने वालों में मनीष कुमार ,अखिलेश्वर पांडेय मणीन्द्र  कुमार पांडेय. उमेश कुमार सिंह. धीरज तिवारी शिक्षक नेता राजेश तिवारी दिलीप कुमार सिंह सहित कई अन्य भी शामिल हैं|


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments