Breaking News

Akhand Bharat

जाने कहां लवारिस हालत में मिली मोटरसाइकिल





मनियर बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के रानीपुर मौजा के स्वर्गीय धूपा सिंह के पोखरे के किनारे गुरूवार की सुबह एक लावारिस मोटरसाइकिल को पानी में टहलते हुए लोगों ने देखा ।इसकी सूचना धीरे-धीरे जंगल में आग की तरह फैल गई ।किसी ने इसकी सूचना 112 डायल को दी ।मौके पर पहुंची 112 डायल एवं थाने की पुलिस लावारिस मोटरसाइकिल को थाने लाई ।  मोटरसाइकिल मिलने की घटना को लेकर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। घटनास्थल के थोड़ी ही दूरी पर एक पर्स पड़ा हुआ था जिसमें एक फोटो तथा एक सिम कार्ड पुलिस को मिला। समाचार लिखे जाने तक लावारिस मोटरसाइकिल किसकी है? उस पोखरे में कैसे पहुंची ?पता नहीं चल पाया।

रिपोर्ट -प्रदीप कुमार तिवारी

No comments