Breaking News

Akhand Bharat

भैसहा मौजा में आग लगने से प्लानी के आधा दर्जन मड़हे जलकर नष्ट



 

रेवती ( बलिया): क्षेत्र के भैसहा मौजा के ततवा लोगों के डेरा पर रविवार को दिन में अज्ञात कारणों से लगीं आग से तीन लोगों के आधा दर्जन टीन शेड के मड़हें जलकर नष्ट हो गए। एक व्यक्ति की एक भैस व दो गाय भी झुलस गई। 

रविवार को साढ़े ग्यारह बजे दिन में अचानक वीरेंद्र ततवा के मढ़हें से आग की लपटें निकलनी शुरू हुई। तेज पछुआ हवा के चलते आस पास के मड़हें भी चपेट में आ गए। आग लगी के समय सभी सरेह/ खेतों में काम कर रहे थे। आस पास के लोगों के प्रयास के बावजूद विरेंद्र, भरत व जवाहर ततवा तीन लोगों के मड़हें व उसमें रखा अनाज, सरसों,वस्त्र , साईकिल,चौकी सहित सौर ऊर्जा चालित बैट्री आदि सामान जल गया। इस आग के चलते वीरेन्द्र ततवा की एक भैस व दो गाय भी झुलस गई।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments