Breaking News

Akhand Bharat

टीबी की बीमारी लाइलाज नहीं,समय से कराएं नियमित इलाज : डा० राकिफ अख्तर






रतसर (बलिया):टीबी की बीमारी लाइलाज नहीं है। समय से नियमित दवा खाने से टीबी के रोगी ठीक हो जाते है। उक्त बातें शुक्रवार को स्थानीय सीएचसी के सभागार में आयोजित विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर अधीक्षक डा०राकिफ अख्तर ने कही। उन्होंने बताया कि लंबे समय तक खांसी होने पर बलगम की जांच सरकारी अस्पताल में कराएं। कहा कि इस वर्ष 24 फरवरी से 05 मार्च 2023 तक सक्रिय क्षय रोग खोज अभियान चलाया गया था। वरिष्ठ क्षय रोग उपचार पर्यवेक्षक अमित कुमार ने बताया कि गड़वार क्षेत्र में सिर्फ जनवरी से मार्च तक 65 टीबी मरीजों को खोजा गया है और उनका नियमित मुफ्त इलाज व देखभाल की जा रही है। उनको निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रुपये सरकार की ओर से दिए जा रहे है। बताया कि हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर प्रत्येक माह की 15 तारीख को निक्षय दिवस के रूप स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें टीबी मरीजों को चिन्हित कर बलगम की जांचोपरांत धनात्मक पाए गए मरीजों को निःशुल्क दवा के साथ निक्षय पोषण योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस अवसर पर डा०अमित वर्मा,डा०आर.के.सिंह, आशुतोष सिंह,अनिल कुमार,अनुराग सांडिल्य, अजय सिंह,हीलिंग फील्ड फाउन्डेशन हैदराबाद की महिला कार्यकर्ता मंजु देवी,संजू,मीरा एवं सुनीता देवी के साथ ही समस्त सीएचओ मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments