Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अगली पीढ़ी के जीवन के लिए जल संरक्षण ज़रूरीः डीएम




 


*राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के निर्माण कार्य का शुभारंभ*


बलिया: विश्व जल दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने बाक़ायदा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन अर्चन और फावड़ा चलाकर इस कार्य का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आगामी पीढियों के जीवन सुरक्षित करने के लिए जल संरक्षण पर विचार करना ही होगा। हम सबका दायित्व है कि हम सब ऐसी धरोहर छोड़ कर जाएं, जिसमें आगामी पीढ़ी को कोई समस्या न हो। यह जल संरक्षण व प्रकृतिक स्रोतों को संरक्षित करके ही सम्भव है। इस कड़ी में वर्षा का जल संरक्षण सबसे आवश्यक है। हम सबको इसके लिए कृत संकल्पित होना होगा। उन्होंने आइटीआइ के छात्र-छात्राओं को भी जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया। इस अवसर पर आइटीआइ प्रधानाचार्य संजय भारती, आइटीआइ सीयर प्रधानाचार्य रवींद्र पटेल, रामनाथ, लल्लन यादव ‘मल्लू’ सहित समस्त आइटीआइ स्टाफ मौजूद थे।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments