Breaking News

Akhand Bharat

पशु आरोग्य मेला में पशुओं को निःशुल्क चिकित्सा व दवा वितरित


 

 हल्दी।पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला/शिविर का आयोजन बृहस्पतिवार विकास खंड बेलहरी के ग्राम पंचायत नन्दपुर में हुआ।

मेला सह शिविर का उद्घाटन के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान ओमप्रकाश पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।उन्होंने कहा की प्रति पशु दुग्ध उत्पादन में हम लोग बहुत पीछे हैं।आधुनिक तकनीकी ज्ञान का इस्तेमाल कर हम अपने पशुओं की उत्पादकता को कई गुणा बढ़ा सकते हैं।पशु रेवती के चिकित्साधिकारी डा. ओमप्रकाश प्रजापति ने पशुपालकों को पशुधन उत्पादन में वृद्धि के लिए पशु रोगों के प्रभावी नियंत्रण के लक्ष्य को प्राप्त करने को कहा।

मेले में उपस्थित पशुपालकों को 

इस अवसर पर मेला/शिविर में आये हुए पशुओं की चिकित्सक डा.ओम प्रकाश प्रजापति,डा. अग्रेश यादव द्वारा किया गया।इस दौरान निशुल्क दवा भी वितरित किया गया।मेला सह शिविर में  विनय श्रीवास्तव वेट.फार्मा., अरविंद श्री वास्तव वेट.फार्मा. आदि उपस्थित थे।

मेला सह शिविर में 1395 पशु एवं कृमिनाशक दवापान,88 बाँझपन चिकित्सा दो कृ.ग. एवं 7 बधियाकरण एवं निशुल्क दवा वितरण किया गया।

इस अवसर पर मेला सह शिविर मे आये पशुपालकों का आभार पशुचिकित्साधिकारी,सोनवानी डा.अग्रेश यादव द्वारा किया गया।

रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments