Breaking News

Akhand Bharat

आत्महत्या करने जा रही युवती को पुलिस ने बचाया


 


बलिया -दुबहर स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत जनेश्वर मिश्रा सेतु पर आत्महत्या करने के प्रयास से कूदने जा रही युवती को जनेश्वर मिश्रा सेतु पर तैनात दुबहर थाना सिपाहियों ने उक्त युवती को कुदेने से बचाया। पूछताछ के दौरान युवती ने अपना नाम प्रीति पुत्री राजेश कनौजिया ग्राम हल्दी (बिचला टोला) थाना हल्दी बताई। सूत्रों के मुताबिक उक्त युवती की ससुराल गाजीपुर में है वहां से परिवारिक अनबन के चलते उक्त युवती अपने मायके में रहती है और इसी वजह से काफी अवसाद ग्रस्त रहती थी।उक्त युवती को दुबहर महिला सिहाही अर्चना देवी द्वारा समझा-बुझाकर उसकी मां गीता कनौजिया को सुपुर्द कर दिया गया।इस मौके पर जनेश्वर मिश्रा सेतु पर तैनात सिपाही आलोक सिंह, इंद्रजीत पाल को ग्रामीणों द्वारा इस सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments