Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

श्री जंगली बाबा धाम,गड़वार पर शतचंडी महायज्ञ का हुआ शुभारंभ



गड़वार(बलिया):संत शिरोमणि श्री जंगली बाबा के जन्मोत्सव पर क्षेत्र के श्री जंगली बाबा धाम मंदिर परिसर में आचार्य पं.राहुल उपाध्याय के संयोजकत्व में आयोजित नव दिवसीय पाठात्मक शतचंडी महायज्ञ के प्रथम दिवस यज्ञाचार्य पं.राजकिशोर मिश्रा(वाराणसी)ने सहयोगी आचार्य गणों के साथ वैदिक मंत्रोच्चार व कर्मकांड द्वारा पंचांग पूजन कर यजमानों का मंडप प्रवेश कराया।तत्पश्चात वेदी पूजन तथा वास्तु पूजन भी किया गया।यज्ञ के मुख्य यजमान के रूप में रमेश चंद कलवार,वेदप्रकाश पांडेय व विवेक तिवारी हैं।वहीं मंदिर परिसर में बाबा श्री के दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ रही।दर्शन पूजन का कार्य पुजारी सुरेश उपाध्याय ने कराया।



रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments