Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नशीली दवाएं बेचने की शिकायत पर छापेमारी


 

बलिया। नशीली दवाओं को बेचने की शिकायत पर औषधि निरीक्षक सिधेश्वर शुक्ल ने मेडिकल स्टोर व एक वीडीएस डाक्टर के यहाँ  छापेमारी की और कागजातों व दवाओं की जांच की। इसके अलावा दो और मेडिकल की दुकानों की जांच की गयी।

शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी व समाधान दिवस में मझौली में स्थित एक मेडिकल स्टोर व घोरौली में एक बीडीएस डॉक्टर के यहां से नशीली दवाएं बेचे जाने शिकायत की थी।  जिसे गंभीरता से लेते हुए औषधि निरीक्षक श्री शुक्ल ने छापेमारी की। सम्बंधित मेडिकल स्टोर और बीडीएस डॉक्टर के यहां कागजातों और दवाओं की गहनता से जांच की। इसके अलावा बांसडीह रोड में दो मेडिकल की दुकानों का निरीक्षण किया और दवाओं की खरीद व बिक्री के कागजातों को अच्छी तरह से रखने के निर्देश दिये। औषधि निरीक्षक श्री शुक्ल ने बताया कि जांच रिपोर्ट सहायक आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ को प्रेषित किया जा रहा है। इस दौरान वरिष्ठ लिपिक रविशंकर पाण्डेय थे।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments