Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ग्राम पिपरा खुर्द के लिए मूल्यांकन निर्धारित




बलिया।सहायक आयुक्त स्टाम्प ने जन सामान को सूचित किया है कि तहसील बलिया सदर की मूल्यांकन सूची 2022-23 में ग्राम तेतरार कलां का नाम शामिल नही था। जिसे शामिल करना मूल्य निर्धारण के लिए आवश्यक है। इसके लिए ग्राम तेतरार खुर्द के लिए निर्धारित मूल्यांकन 9 मीटर से अधिक चौड़े रास्ता पर 4200.00 रू० प्रति वर्ग मीटर, 9 मीटर तक चौड़े रास्ता पर 3700.00 रू० प्रति वर्ग मीटर, अकृषक भूमि की दर की बेसिक वैल्यू 3200.00 रू० प्रति वर्ग मीटर, एकल वाणिज्यिक प्रतिष्ठान की न्यूनतम दर प्रति वर्ग मीटर दुकान की दशा में 45000.00 रू0 कार्यालय / गोदाम व अन्य के लिए 35000.00 प्रति वर्ग मीटर, एकल में भिन्न वाणिज्यिक प्रतिष्ठान कारपेट एरिया की न्यूनतम दर प्रति वर्ग मीटर दुकान के लिए 70000.00 रू०, कार्यालय / गोदाम व अन्य के लिए 65000.00 प्रति वर्ग मीटर, राजस्व ग्रामों में कृषक भूमि 0 162 हैक्टेयर से अधिक दरें प्रति हैक्टेयर (लाख रू0 में) सड़क या आबादी की स्थिति में 60 लाख रू0 सड़क से दूर सामान्य स्थिति की दर 40 लाख रू0 ग्राम तेतरार कलां के लिए निर्धारित की जाती है । सर्वसाधारण जन दो दिवस में आपत्ति उप निबन्धक कार्यालय सदर, बलिया को दे सकते है ।


रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments