रेवती( बलिया):सहतवार थाना क्षेत्र त्रिकालपुर में शनिवार के दिन पुराने मकान तोड़ते समय छज्जा गिर जाने से काम कर रहे रेवती कस्बा निवासी मजदूर 40 वर्षीय सुखराज चौहान तथा 35 वर्षीय मुन्ना साहनी घायल हो गए।
घटना के बाद दोनो घायल मजदूरो का उपचार सीएचसी रेवती पर उपचार कराया गया।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments